पटना. बिहार में रंगदारी मांगने के किस्से आए दिन चर्चा का मुद्दा बने हुए हैं. चौंका देने वाली बात है कि पहले तो पूंजीपतियों और बड़े व्यापारियों से अपराधी रंगधारी मांगते थे लेकिन उनकी अब इतनी हिम्मत बढ़ गई है कि रंगदारी के लिए उन्होंने अब पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाना शुरु कर दिया है.
अररिया के नगर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार को अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी देने की धमकी दी है. जिसमें टाइम पर रंगदारी न पुहंचने पर उन्होंने एसआई की जान से मारने की धमकी भी दी है.
अररिया के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने सोमवार को बताया कि नगर थाने में पदस्थापित एसआई मैनेजर राय से फोन पर अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है.
जांच में जुटी पुलिस
कुमार ने बताया कि एसआई के बयान के आधार पर इस मामले की एक प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस उस फोन नंबर का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिससे एसआई को फोन किया गया था.