हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के कापू समुदाय ने आरक्षण की मांग के चलते रविवार को रत्नांचल एक्सप्रेस पर अपना गुस्सा निकाला. कापू समुदाय के लोगों ने ट्रेन की आठ बोगियों को आग के भेट चढ़ा दिया. मामला इतना गरमा गया कि विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने तुनि रेलवे स्टेशन पर पत्थरबाजी की जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं.
पुलिस स्टेशन भी आया चपेट में
ट्रेन की बोगियों में आग लगाने और रेलवे स्टेशन में पत्थरबाजी करने के बाद गुस्साई भीड़ ने तुनि के पुलिस स्टेशन में भी आग लगा दी. इस विरोध में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं साथ ही एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार भीड़ ने पुलिस के दो वाहनों समेत 8 गाड़ियों का भी आग के हवाले कर दिया.
OBC कौटे में शामिल करने की मांग
कापू समुदाय के लोग पिछड़ा वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते साल आंध्र प्रदेश की सरकार ने कापू समुदाय को पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही समिति बनाकर पिछड़ा वर्ग में आरक्षण के अनुपात का अध्ययन करने को कहा गया था, ताकि यह निर्णय किया जा सके कि समुदाय को कितना आरक्षण देना है. कोई फैसला न आने पर समुदाय ने यह उग्र कदम उठाया है.