कांग्रेस रोहित की आत्महत्या पर घड़ियाली आंसू बहा रही है: वेंकैया

बीजेपी ने दलित छात्र रोहित वेमूला के मुद्दे पर कांग्रेस पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए उनपर छात्रों का इस्तेमाल 'राजनीति औजार' के रूप में करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने राहुल गांधी हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ एक दिन का अनशन को नाटक करार दिया.

Advertisement
कांग्रेस रोहित की आत्महत्या पर घड़ियाली आंसू बहा रही है: वेंकैया

Admin

  • January 31, 2016 6:30 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बीजेपी ने दलित छात्र रोहित वेमूला के मुद्दे पर कांग्रेस पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए उनपर छात्रों का इस्तेमाल ‘राजनीति औजार’ के रूप में करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने राहुल गांधी हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ एक दिन का अनशन को नाटक करार दिया.
 
‘9 छात्रों ने आत्महत्या की थी यूपीए सरकार में’
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान इस परिसर में दलित छात्रों के आत्महत्या के नौ मामले सामने आए लेकिन राहुल ने कभी वहां जाने की जहमत नहीं उठाई. उन्होंने विपक्ष से आत्महत्या के संबंध में गठित न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट आने तक इंतजार करने को कहा.
 
‘राजनीतिक फायदा उठा रही है कांग्रेस’
वेंकैया ने कहा, ”कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है ताकि राजनीतिक फायदा उठाया जा सके. कांग्रेस और वामदल इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे है और उनमें यूनिवर्सिटी आने की होड़ लग गई है, वे भूल गए हैं कि यूपीए के शासनकाल में परिसर में ऐसी नौ घटनाएं घटीं . यह देश में मोदी विरोधी अभियान का हिस्सा है.”

Tags

Advertisement