Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुकेश अंबानी, प्रेमजी और संघवी दुनिया के 50 सबसे अमीर में

मुकेश अंबानी, प्रेमजी और संघवी दुनिया के 50 सबसे अमीर में

दुनिया के सबसे अमीर 50 लोगों की लिस्ट जारी हो गई है और इस लिस्ट में भारत से मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी और दिलीप संघवी के नाम हैं. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 5.90 लाख करोड़ रुपए के नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं.

Advertisement
  • January 27, 2016 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर 50 लोगों की लिस्ट जारी हो गई है और इस लिस्ट में भारत से मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी और दिलीप संघवी के नाम हैं. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 5.90 लाख करोड़ रुपए के नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं.
 
वेल्थ-एक्स की रिपोर्ट में दुनिया के 10 अमीर लोगों में बिल गेट्स के बाद इंडीटेक्स फैशन के अमाचिओ ओर्टेगा, ब्रेकशिरे हथवे के वॉरेन बफेट, अमेजन के जैफ बेजॉन, कोच इंडस्ट्रीज के डेविड कोच, कोच इंडस्ट्रीज के चार्ल्स कोच, ऑरेकल के लैरी एलिसन, फेसबुक के मार्क ज़करबर्ग, ब्लूमबर्ग के माइकल ब्लूमबर्ग और आईकेईए के इनग्वार कम्पर्ड शामिल हैं.
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 27वें नंबर पर हैं जिनका नेटवर्थ 1.69 लाख करोड़ रुपए आंका गया है. उनके बाद इस लिस्ट में 43वें नंबर पर विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं जिनका नेटवर्थ 1.12 लाख करोड़ रुपए है. 
 
दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों की इस लिस्ट में भारत से आखिरी नाम दिलीप संघवी का है जो सन फार्मा के मालिक हैं. लिस्ट में 44वें नंबर पर दर्ज संघवी का नेटवर्थ 1.11 लाख करोड़ रुपए हैं.

Tags

Advertisement