अरुणाचल राष्ट्रपति शासन: केंद्र और राज्यपाल को SC का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से लगाई गई याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्यपाल और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर शुक्रवार तक जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.

Advertisement
अरुणाचल राष्ट्रपति शासन: केंद्र और राज्यपाल को SC का नोटिस

Admin

  • January 27, 2016 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

गुवाहाटी. सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से लगाई गई याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्यपाल और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर शुक्रवार तक जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और अरूणाचल के राज्यपाल से वो रिपोर्ट मांगी है. जिसके आधार पर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसे पता होना चाहिए कि राज्यपाल ने क्या सिफारिश की थी.

सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है कि राज्यपाल की तरफ से कोर्ट को सारी जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है. साथ ही कोर्ट ने ये कहा है कि प्रदेश में किन हालात में इमरजेंसी लगाई गई है. ये जानना कोर्ट के लिए जरूरी है.

राज्यपाल के वकील ने रिपोर्ट पेश करने के लिए एक दिन का वक्त मांगा तो कोर्ट ने कहा कि इसके लिए वकील को इटानगर जाने की जरूरत नहीं, ईमेल से रिपोर्ट मंगवाइए.

Tags

Advertisement