बुंदेलखंड. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बुंदेलखंड के दौरे पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश ने जालौन में रिक्शा वितरण क्रार्यक्रम में हिस्सा लिया. अब वे ललितपुर और महोबा इलाकों के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे.पूर्व नियोजित क्रार्यक्रम के तहत सीएम का सूखा प्रभावित किसानों से भी मुलाकात करेंगे.
बताया जा रहा है कि अखिलेश इस बीच हमीरपुर-जोहलुपुर फोर लेन स्टेट हाइवे का लोकार्पण भी करेंगे जिसे एशिया की सबसे खराब सड़कों में से एक माना जाता है. साथ ही वे जालौन में सोलर पीवी पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे जिसमें जन प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे.
सीएम अखिलेश का दौरा इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी बुंदेलखंड के दौरे पर आए थे जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के कामों पर तीखी टिप्पणी की थी.
राहुल गांधी ने कहा कि सपा सरकार ने किसानों की अनदेखी की है. सपा सरकार ने मनरेगा योजना इस क्षेत्र में ठीक से लागू नहीं की.