हाजीपुर. बिहार के हाजीपुर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान धार्मिक स्थल तोड़ने गई पुलिस को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा. यहां लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने भी भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए लाठीचार्ज और पानी की बौछारें की.
इसके बाद विरोध कर रहे लोग सड़कों पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई से नाराज भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में कम से कम सात पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) की गाड़ी को आक्रोशित लोगों ने आग के हवाले कर दिया.
मामले पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की है. पुलिस के अनुसार, पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर मंगलवार की रात वैशाली पुलिस और जिला प्रशासन नगर थाना क्षेत्र के बगमली में स्थित वासुदेव मंदिर को तोड़ने पहुंची. इसी दौरान भीड़ उग्र हो गई और उसने पथराव शुरू कर दिया.