नई दिल्ली. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएसआईएस) भारत में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए ऑनलाइन नेटवर्किंग का जबर्दस्त इस्तेमाल कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके तहत आईएसआईएस अब तक करीब 30 हजार भारतीया हैकरों से संपर्क कर चुका है.
चौंका देने वाली बात है कि आईएसआईएस इन हैकर्स को अच्छी खासी रकम देने का ऑफर भी दे रहा है. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक इन हैकर्स से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क जोड़ा जा रहा है और उन्हें डेटा चुराने के साथ साथ ट्विटर-फेसबुक से उन लोगों का आंकड़ा जुटाने को भी कहा है जो संगठन में युवाओं की भर्तियां कर सकते हैं.
इतनी सैलरी का किया ऑफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएस ने हैकरों को 10 हजार डॉलर यानी करीब 6 लाख 77 हजार रुपये का प्रस्ताव रखा है. माना जाए तो भारतीय हैकर्स के लिए यह काफी लुभावना ऑफर है.
सुरक्षा एजेंसियों ने उठाए कदम
जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने इसके खिलाफ कदम उठाए है. साथ ही ऐसे पोस्ट पर नजर रखी जा रही है. भारत सरकार जल्द ही सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए 24×7 वॉर रुम तैयार करने जा रही है.