मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने की आधार कार्ड से पहचान तो कॉलेजों से उड़नछू हुए 1,30,000 शिक्षक

साल 2017 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से अपने यहां कार्यरत शिक्षकों की जानकारी के साथ उनका आधार कार्ड नंबर उपलब्ध कराने को कहा था. इस प्रक्रिया से सामने आया कि अबतक देश में गिनाए जा रहे शिक्षकों में से लगभग 1,30,000 शिक्षक वास्तव में हैं ही नहीं.

Advertisement
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने की आधार कार्ड से पहचान तो कॉलेजों से उड़नछू हुए 1,30,000 शिक्षक

Aanchal Pandey

  • January 5, 2018 10:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने साल 2017 में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से कहा था कि वे अपने यहां काम कर रहे शिक्षकों की जानकारी देते हुए उनका आधार नंबर कार्ड नंबर भी जरूर उपलब्ध कराएं. लाइव मिंट की खबर के मुताबिक़ मंत्रालय के इस फैसले के बाद पता चला कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत बताए गए 1,30,000 शिक्षक दरअसल वास्तव में हैं ही नहीं. इस प्रक्रिया से खुलासा हुआ है कि शिक्षकों की कमी उम्मीद से कहीं ज़्यादा है. गौरतलब है कि फिलहाल देश में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लगभग 14 लाख के क़रीब शिक्षकों की संख्या बताई जाती है. लेकिन आधार से पहचान की अनिवार्यता के बाद इस संख्या में 10% की गिरावत सामने आई. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक सूत्र ने शिक्षकों के इस आंकड़े की पुष्टी की है.

नाम न बताने की शर्त के साथ मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि ‘अब भी कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऐसे हैं जिन्होंने अपने यहां कार्यरत शिक्षकों की जानकारी उनके आधार नंबर सहित उपलब्ध नहीं कराई है. ऐसे में संभावना है कि अभी ‘फर्जी शिक्षकों’ का आंकड़ा और बढ़ सकता है. हालांकि इससे यह साफ हो गया है कि तमाम संस्थान विस्तार और नए कोर्स शुरू करने के मक़सद से ज़रूरी नियामक मंज़ूरियां हासिल करने के लिए कार्यरत शिक्षकों का ग़लत आंकड़ा पेश कर रहे हैं.’ बता दें कि इससे पहले मिड डे मील योजना में भी ऐसी ही गड़बड़ी सामने आई थी. उस समय खुलासा हुआ था कि  करीब 4.4 लाख छात्र-छात्रओं का पंजीयन फर्जी  है.

मध्य प्रदेश के दामोह में टीचर ने करवाई छात्र से बॉडी मसाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पटना के मगध महिला कॉलेज में छात्राओं के जींस पहनने और मोबाइल लाने पर लगा प्रतिबंध

https://www.youtube.com/watch?v=mM7ydriPrmg

Tags

Advertisement