नई दिल्ली: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर आज बुधवार 5 फरवरी को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 414 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। 10 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। बता दें कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर लगातार वोटिंग जारी है। प्रमुख रूप से भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में हैं। सपा के बागी संतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कुचेरा के मॉडल बूथ पर मतदान के लिए वोटरों की लंबी कतार लगी है। कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने यहां का निरीक्षण किया। दोनों ही अधिकारियों ने सुचारू रूप से चल रहे मतदान की प्रक्रिया को देखा और इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को कुछ दिशा निर्देश दिए। इस बीच चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि मिल्कीपुर सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.34% वोटिंह हुई है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मिल्कीपुर में 255 मतदान केंद्रों के 414 बूथों पर मतदान हो रहा है। 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के चुनावी नतीजे आएंगे। इनमें 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता,1 लाख 77 हजार 838 महिला और 7 थर्ड जेंडर मतदाना रजिस्ट्रर विधानसभा क्षेत्र में मतदान करेंगे।
बता दें कि पुलिस प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए मिल्कीपुर में पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने पूरे विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक क्लस्टर में एक निरीक्षक समेत छह-सात पुलिसकर्मियों की टीम मुस्तैद है। मतदान के लिए मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जिले की सीमाएं सील की गई हैं। खासतौर से मिल्कीपुर से जुड़े इलाके के 17 बॉर्डर बैरियर पर सख्त सुरक्षा के इंतजाम हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंदर अलग-अलग स्थानों पर 10 पुलिस बैरियर बनाए गए हैं, जहां वाहनों की चेकिंग जारी है।
Also Read…