• होम
  • देश-प्रदेश
  • Haryana Board 10th, 12th Result 2022 : 12वीं के नतीजे 15 जून और 10वीं के 17 जून को होंगे जारी

Haryana Board 10th, 12th Result 2022 : 12वीं के नतीजे 15 जून और 10वीं के 17 जून को होंगे जारी

हरियाणा: हरियाणा 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जल्द घोषित होने वाले हैं. इसको लेकर बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बोर्ड की तरफ से मिली जानकरी के अनुसार 12वीं कक्षा के 3.28 लाख छात्र-छात्राओं के नतीजों की घोषणा बुधवार, 15 जून 2022 को, की जाएगी। जबकि 10वीं कक्षा के 4.20 लाख परीक्षार्थियों […]

inkhbar News
  • June 14, 2022 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

हरियाणा: हरियाणा 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जल्द घोषित होने वाले हैं. इसको लेकर बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बोर्ड की तरफ से मिली जानकरी के अनुसार 12वीं कक्षा के 3.28 लाख छात्र-छात्राओं के नतीजों की घोषणा बुधवार, 15 जून 2022 को, की जाएगी। जबकि 10वीं कक्षा के 4.20 लाख परीक्षार्थियों के परिणाम शुक्रवार, 17 जून 2022 को घोषित किए जाएंगे। सभी छात्र रिजल्ट का लम्बे समय से इन्तजार कर रहे है. इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 6 लाख 68 हजार बच्चे शामिल हुए थे. हरियाणा बोर्ड आज छात्रों के लिए एक आधिकारिक नोटिस जारी करेगा, जिसमें रिजल्ट की टाईमिंग, डेट और लिंक होगा।

सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी

इससे पहले शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा था कि एचबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 को लेकर परीक्षार्थियों का इंतजार समाप्त होने वाला है और बोर्ड का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा। दूसरी तरफ, बीएसईएच के अध्यक्ष, जगबीर सिंह ने, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा कि बोर्ड का रिजल्ट 2022 की घोषणा मंगलवार, 14 जून को घोषित किए जाने की कोई संभावना नहीं है और नतीजे बुधवार यानि 15 जून को घोषित हो सकते हैं।

ऐसे करें चेक

स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद, होम पेज पर, ‘HBSE Haryana Board 10th or 12th Result 2022’ लिंक आपको नज़र आएगा.
स्टेप 3: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल भर दें.
स्टेप 4: हरियाणा बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: छात्र यहां अपना रिजल्ट देख कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

यह भी पढ़े;

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें