नई दिल्ली. गुरुवार यानी कल से काठमांडू के लिये वायुसेना के ट्रांसपोर्ट विमानों के ऑपरेशन पर रोक लग सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबितक पता चला है कि नई दिल्ली और दूसरे जगहों से काठमांडू जाने वाले ट्रांसपोर्ट विमानों की आवाजाही पर अब रोक लग जाएगी. बहुत जरूरी होने पर ही ट्रांसपोर्ट विमानों को राहत अभियान में काठमांडू भेजा जाएगा.
असल में इसकी एक नहीं कई वजह हैं. सबसे बड़ी वजह तो यह बतायी जा रही है कि नेपाल सरकार और खास तौर पर नेपाली सेना इस बात से भी खुश नहीं है कि भारतीय मीडिया में राहत अभियानों में केवल भारत की बात ही दिखाई जा रही है और सारा क्रेडिट भारतीय सेनाओं को दिया जा रहा है. नेपाली सेना को इससे अपनी तथा भारत के अलावा उन अन्य मित्र देशों की छवि की चिंता सता रही है जो रहत अभियान में मदद दे रहे हैं. शायद यही वजह है कि नेपाल की सेना ने मंगलवार को एक भी भारतीय पत्रकार को हेलीकॉप्टर से राहत अभियान के साथ उड़ान भरने नहीं दी.
बताया जा रहा है कि अब राहत सामग्री लेकर वायुसेना का जो भी विमान नेपाल जाएगा तो उसे पहले सारे डिटेल्स देने होंगे, मसलन क्या सामान लेकर आ रहा है और उसमें क्या-क्या शामिल है? इससे पहले ऐसा नही था. पालम एयरबेस से विमान सीधे काठमांडू के त्रिभूवन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरते थे और उन्हें कोई खास डिटेल्स देने की जरूरत नहीं पड़ती थी. 27 अप्रैल को वायुसेना के दो ट्रांसपोर्ट विमान काठमांडू गए थे लेकिन उन्हें उतरने नही दिया गया. उस समय इसकी वजह ये बताई गई कि काठमांडू में एयर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है. फिर इस मसले को सुलझाने के लिये वायुसेना का एक अधिकारी मंगलवार को काठमांडू पहुंचा था और मामला सुलझ जाने का दावा किया जा रहा है.
पर ये सब इतना आसान नहीं लग रहा. बुधवार को भी दोपहर तक हिंडन से केवल एक सी-130 काठमांडू के लिए उड़ान भर सका वो भी बेबी फूड लेकर. इसके पहले मंगलवार को भी केवल दो ही विमान जा पाए. इनमें एक दिल्ली से और एक बठिंडा से राहत सामग्री लेकर काठमांडू पहुंचा था. वैसे अब भारत और नेपाल के बीच सड़क मार्ग भी खुल गया है और हो सकता है जो भी राहत सामग्री अब भारत से नेपाल जाए वह सड़क मार्ग के जरिये भेजी जा सकती है.
IANS
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…