मुंबई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ये अजीब चलन हो गया है कि आप हिंदुओं के हित की बात करो तो आपको असहिष्णु करार दे दिया जाता है.
उद्धव ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा कि पुणे में एक युवक सावंत राठौड की हत्या हिंदू होने के नाते की गई तो क्या ये असहिष्णुता नहीं है लेकिन इस पर कोई नहीं बोल रहा है.
उद्धव ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान से चर्चा हो रही है जबकि यहां हमें पाकिस्तानी हमले झेलने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आतंकी संगठन आईएसआईएस से मुकाबले में सरकार सक्षम नहीं हो रही है तो देश को बचाने के लिए हिंदुओं को आगे आना होगा.
बीजेपी का नाम लिए उद्धव ने कहा कि ये बिहार में कुछ नहीं कर पाये और महाराष्ट्र में अकेले लड़े तो हमारी मदद के बाद ही सरकार बना पाए. उद्धव ने कहा कि एक दिन विधानसभा पर शिवसेना का झंडा फहराएगा.