Advertisement

नेताजी से जुड़ी फाइलों से क्या निकला ?

मोदी सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी सीक्रेट फाइलों को आज से सार्वजनिक करने की शुरुआत कर दी है. आज 100 फाइलों को रिलीज किया गया है इसके बाद हर महीने 25 फाइलें रिलीज की जाएंगी.

Advertisement
  • January 23, 2016 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मोदी सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी सीक्रेट फाइलों को आज से सार्वजनिक करने की शुरुआत कर दी है. आज 100 फाइलों को रिलीज किया गया है इसके बाद हर महीने 25 फाइलें रिलीज की जाएंगी.
 
आज रिलीज हुई फाइलों से कुछ अहम बातें निकल कर आई हैं. देशभर में एक्सपर्ट और नेताजी को चाहने वाले इन फाइलों के पन्ने खंगाल रहे हैं और जानने की कोशिश में हैं कि इन फाइलों में आखिर ऐसा कौन सा राज़ दफ्न है जो सालों साल तक इन्हें देश से छिपाकर रखा गया था. 
 
यही आज का सवाल है कि क्या इन फाइलों से नेताजी की मौत की गुत्थी सुलझेगी ? कितना सच सामने ला पाएंगी ये सीक्रेट फाइलें ? इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में’  इन्हीं सवालों पर होगी आज चर्चा.
 
वीडिया क्लिक कर देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement