Advertisement

खुलासा: नेताजी की बेटी को मिलते थे 6000 रुपये सालाना

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे जुड़ीं 100 फाइलें सार्वजनिक कर दी हैं. फाइलों को netajipapers.gov.in के वेब पोर्टल पर सार्वजनिक किया गया है. फाइलें सार्वजनिक होने के बाद खुलासा हुआ है कि नेताजी की बेटी को 1964 तक 6000 रुपये सालाना दिया जाता था.

Advertisement
  • January 23, 2016 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे जुड़ीं 100 फाइलें सार्वजनिक कर दी हैं. फाइलों को netajipapers.gov.in के वेब पोर्टल पर सार्वजनिक किया गया है.

बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक, netajipapers.gov.in पर देख सकेंगे

फाइलें सार्वजनिक होने के बाद खुलासा हुआ है कि नेताजी की बेटी को 1964 तक 6000 रुपये सालाना दिया जाता था. ये रूपए कांग्रेस की तरफ से उन्हें दिए जाते थे. 1965 में शादी के बाद इसको बंद कर दिया गया था. जबकि नेताजी की पत्नी ने इसे लेने से इनकार कर दिया था.

कांग्रेस बोली, नेहरू ने नहीं लिखा था ब्रिटिश पीएम को लेटर

सांस्कृतिक मंत्री महेश शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सरकार हर महीने इसी वेब पोर्टल पर नेताजी से जुड़ीं 25 फाइलें सार्वजनिक करेगी. इस बीच पीएम मोदी, सोनिया गांधी समेत कई राजनेताअें ने देशवासियों को नेताजी की जयंती पर बधाई दी है.

Tags

Advertisement