Advertisement

#RepublicDay: NIA ने IS से जुड़े 13 लोगों को किया गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में हमलों की साजिश रचने के मामले में आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वाले 13 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को हिरासत में लिए गए 14 लोगों में से 13 को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
  • January 23, 2016 8:16 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में हमलों की साजिश रचने के मामले में आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वाले 13 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को हिरासत में लिए गए 14 लोगों में से 13 को गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को स्थानीय पुलिस बलों की मदद से छह शहरों बेंगलुरू, तुमकुर, मंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और लखनऊ में एक साथ 12 ठिकानों पर तलाशी और छापेमारी में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

तलाशी के दौरान विस्फोट कराने में उपयोग होने वाले सर्किट बरामद किए गए हैं. एनआईए ने कहा कि इन जगहों से मोबाइल फोन, लैपटॉप, बे-हिसाब नकदी, जिहादी साहित्य और वीडियो और बम तैयार करने वाली सामग्री सहित कई चीजें बरामद की गईं.

एनआईए ने कहा कि ये लोग विस्फोटक, हथियार की खरीद का एक चैनल स्थापित करने, हथियार चलाने की ट्रेनिंग सहित प्रशिक्षिण शिविरों के आयोजन के ठिकाने चिन्हित करने, भारत में पुलिस अधिकारियों, विदेशियों को निशाना बनाने के लिए नए सदस्यों को प्रोत्साहित करने और भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

एनआईए ने कहा कि उसे सूचना मिली थी कि देश के अलग-अलग शहरों में कुछ लोग देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी कृत्यों को अंजाम देने के लिए खुद को संगठित कर रहे हैं.

Tags

Advertisement