कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 12,847 नए केस, 14 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटे में 12847 नए केस दर्ज हुए हैं. जो कल के मुकाबले ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को देश में 12,213 नए कोरोना मामले सामने आए थे. जिसमें […]

Advertisement
कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 12,847 नए केस, 14 की मौत

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 17, 2022 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटे में 12847 नए केस दर्ज हुए हैं. जो कल के मुकाबले ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को देश में 12,213 नए कोरोना मामले सामने आए थे. जिसमें आज इजाफा हुआ है. बता दें कि आज कोरोना केस बढ़कर 12847 हो गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 14 मरीजों की मौत हो गई है.

महामारी कोरोना के नए मामलों के अलावा संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट और सक्रिय केस में भी इजाफा हुआ है. आकड़ों के अनुसार, देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 63 हजार 063 हो गई हैं. वहीं कुल मामलों की संख्या देखें तो तो ये आंकड़ा 4 करोड़ 32 लाख 70 हजार 577 तक पहुंच है. इसके अलावा महामारी कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक देश में 5,24,817 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है. हांलाकि, भारत में टिकाकरण भी तेजी से चल रहा है. अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,95,84,03,471 हो चुका है.

अचानक आया आकड़ों में उछाल

बता दें कि एक दिन पहले यानी 16 जून के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो देश में करीब 12 हजार 2 सौ के करीब माले दर्ज किए गए थे. पिछले कुछ दिनों से लगातार ये आंकड़े 8 हजार के करीब ही बने हुए थे. लेकिन अब कोरोना मामलों में अचानक बड़ा उछाल देखने को मिला है. लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते अब चौथी लहर का खतरा बना हुआ है. यही कारण हे कि देशभर में टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 2.35 फिसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.38 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 फिसदी है.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement