काशी में बोले मोदी, हमारी सरकार गरीबों और दलितों को समर्पित

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी सरकार गरीबों और दलितों के लिए है. मुझ पर चारों तरफ से हमले होते रहते हैं, लेकिन हम पूरी तरह से विकास को गरीबों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
काशी में बोले मोदी, हमारी सरकार गरीबों और दलितों को समर्पित

Admin

  • January 22, 2016 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी सरकार गरीबों और दलितों के लिए है. मुझ पर चारों तरफ से हमले होते रहते हैं, लेकिन हम पूरी तरह से विकास को गरीबों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने वाराणसी के पास हुए बस हादसे पर दुख जताया और कहा कि सरकार उनके इलाज के लिए काम करेगी. दरअसल, इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, जो इसी कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे थे.

दिव्यांगों को दिया उनकी जरूरत का सामान

पीएम मोदी आज दिव्यांगों को उनकी जरूरत का सामान दिया. इसमें व्हील चेयर, हाथ से चलाने वाली तिपहिया साइकिल, बैसाखी और कानों की मशीन शामिल है. इतनी बड़ी तादाद में ‘दिव्यांगों’ को दिए जाने वाले ये उपकरण अपने आपमें एक विश्व रिकॉर्ड है. पीएम ने विकलांग शब्द की जगह ‘दिव्यांग’ शब्द दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के नाम था. जहां एक साथ 500 लोगों को हियरिंग ऐड और 500 लोगों को व्हील चेयर दी गई थी.

महामना एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

पीएम ने आज वाराणसी से दिल्ली के बीच महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. हफ्ते में तीन दिन चलने वाली ये ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच की 800 किलोमीटर की दूरी 14 घंटे में तय करेगी. ट्रेन में यात्रियों के सुविधा और स्वच्छता का खासा ध्यान रखा गया है.

ट्रेन के हर डिब्बे में बायो टॉयलेट और कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा एसी कोच में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है.

लखनऊ का पहला दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी की राजधानी लखनऊ भी जाएंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का लखनऊ में यह पहला दौरा है. लखनऊ में पीएम मोदी के तीन कार्यक्रम हैं. पहले वह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद वह कॉल्विन कॉलेज में रिक्शा संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह अम्बेडकर महासभा में डॉ. अम्बेडकर की अस्थियों पर पुष्प भी चढ़ाएंगे.

हालांकि पीएम मोदी की सुरक्षा और ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए पीएम मोदी के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.

Tags

Advertisement