Advertisement

12 साल के धार्मिक ने क्यों उठाया सुसाइड का कदम ?

मुंबई से दिल दहलाने वाला एक वाक्या सामने आया है जहां 7वीं क्लास में पढ़ने वाले धार्मिक नाम के बच्चे की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. पुलिस अभी मौत की वजह की तफ्तीश कर रही है लेकिन हालात इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक ने खुदकुशी की है.

Advertisement
  • January 21, 2016 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मुंबई से दिल दहलाने वाला एक वाक्या सामने आया है जहां 7वीं क्लास में पढ़ने वाले धार्मिक नाम के बच्चे की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. पुलिस अभी मौत की वजह की तफ्तीश कर रही है लेकिन हालात इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक ने खुदकुशी की है.
 
अगर वाकई में धार्मिक ने सुसाइड किया है तो फिर ये हम सबके लिए और सोसाइटी के लिए खतरे की घंटी है. 12 साल का एक बच्चा क्यों अपनी जिंदगी से इस कदर निराश हो गया ? ऐसी क्या मुश्किलें थीं कि उसने जान देने का ही फैसला कर लिया और सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर धार्मिक इस कदर निराशा से घिर चुका था, तो उसके मां-बाप, उसके दोस्त, टीचर, पड़ोसी किसी को भी ये नजर क्यों नहीं आया ? 
 
किसी ने भी वक्त रहते, पुचकार कर उसकी परेशानी जानने की कोशिश क्यों नहीं की ? 
 
बच्चों का इस तरह से बड़े कदम उठाना अपने आप में एक बड़ा चिंता का विषय है. इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में’ इन्हीं सवालों पर होगी चर्चा.
 
वीडिया क्लिक कर देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement