नई दिल्ली. दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते 23 जनवरी को मेट्रो स्टेशन बंद किए जाएंगे. इन मेट्रो स्टेशनों में केंद्रीय सचिवालय और उद्दोग भवन को बंद किया जाएगा. जानकारी के अनुसार फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए स्टेशन बंद किए जा रहे हैं.
खास तैयारियां की जा रही है इस बार
भारत 26 जनवरी 2016 को ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस मनाएगा. भारत के लिए यह खास अवसर होगा, क्योंकि इसमें पहली बार कोई विदेशी सैन्य टुकड़ी परेड में हिस्सा लेगी. इस बार इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए राजपथ पर फ्रांस की एक सैन्य टुकड़ी के परेड का आयोजन किया गया है. इस वर्ष 26 जनवरी पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत के मुख्य अतिथि रहेंगे.
सुरक्षा में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी
देश में आतंकी हमलों के चलते इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए जा रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में उच्चतम सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.