हैदराबाद में छात्र रोहित वेमूला की खुदकुशी के मामले में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने आज चारों छात्रों का निलंबन वापस ले लिया है. रोहित वेमूला की खुदकुशी से नाराज प्रदर्शन कर रहे छात्र काफी समय से मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
हैदराबाद. हैदराबाद में छात्र रोहित वेमूला की खुदकुशी के मामले में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने आज चारों छात्रों का निलंबन वापस ले लिया है.
रोहित वेमूला की खुदकुशी से नाराज प्रदर्शन कर रहे छात्र काफी समय से मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
आंबेडकर जी के दीवानेऔर देखो इन लड़कियों का जोशजय भीम की नारेबाजी और मोदी मुर्दाबाद के नारे मोदी आरएसएस और बीजेपी का दलित विरोधी होने की पोल खोलता वीडियो देखे और शेयर करे
Posted by Onkar singh dhillon on Thursday, January 21, 2016
बता दें कि रोहित समेत अंबेडकर छात्र संगठन के उसके साथी छात्रों पर एबीवीपी के छात्र नेता सुशील कुमार के साथ मारपीट के आरोप लगे थे. इसी को आधार बनाकर इन छात्रों को निलंबित किया गया था. जिसके बाद रोहित ने आत्महत्या कर ली थी.
सुशील कुमार की मेडिकल रिपोर्ट से ये बात सामने आई है कि उसके शरीर पर डॉक्टरों को चोट के निशान नहीं मिले है. पता चला है कि वह हॉस्पिटल में अपेंडिक्स के चलते भर्ती हुआ था, न कि चोटों के चलते.