Advertisement

लालू और उनके बेटे पर दर्ज मुकदमा वापस लेने पर भड़की BJP

नीतीश सरकार द्वारा आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे और मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप के खिलाफ आरजेडी के बिहार बंद के दौरान दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने को बीजेपी ने हाईकोर्ट की आवमानना बताया है.

Advertisement
  • January 21, 2016 4:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. नीतीश सरकार द्वारा आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे और मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप के खिलाफ आरजेडी के बिहार बंद के दौरान दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने को बीजेपी ने हाईकोर्ट की आवमानना बताया है.
 
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार ने लालू प्रसाद समेत 263 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमा को वापस लेकर पटना हाईकोर्ट की अवमानना की है. 
 
मोदी ने कहा कि जब बिहार बंद के मामले में पटना हाईकोर्ट संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रही है तो नीतीश सरकार को बताना चाहिए कि क्या उसने मुकदमा वापस लेने के पहले हाईकोर्ट से अनुमति ली थी और क्या सरकार उन हजारों मुकदमों को भी वापस लेगी जो विभिन्न सेवा संघों, कर्मचारी संगठनों और नागरिकों की ओर से धरना, प्रदर्शन और सड़क जाम के दौरान उनके खिलाफ किए गए हैं.
 
बीजेपी नेता ने आरेाप लगाया कि राज्य सरकार गठबंधन सहयोगी लालू के दबाव में आकर ‘बड़े भाई’ को विशेष वरीयता दे रही है. 
 
बता दें कि 27 जुलाई 2015 को आरजेडी ने केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी करने की मांग को लेकर ‘बिहार बंद’ का आयोजन किया था. इस दौरान पटना के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली थाना में लालू प्रसाद, तेजस्वी, तेज प्रताप सहित 263 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने, जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. 
 
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सभी 263 लोगों के खिलाफ 13 अक्टूबर 2015 को कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया था. इसके बाद, कोर्ट ने आरोपियों को पेश होने के लिए तलब किया था.

Tags

Advertisement