अहमदाबाद। साल 2022 में 30 अक्टूबर को हुए मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों ने अपनी जान गंवाई थीं, जबकि कई लोग घायल हुए थे। इस मामले में तैयार हुई 1262 पन्नों की चार्जशीट को अदालत में दाखिल कर दिया है। बता दें कि, चार्जशीट में ओरेवा ग्रुप के जयसुख पटेल को मुख्य आरोपी बनाया […]
अहमदाबाद। साल 2022 में 30 अक्टूबर को हुए मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों ने अपनी जान गंवाई थीं, जबकि कई लोग घायल हुए थे। इस मामले में तैयार हुई 1262 पन्नों की चार्जशीट को अदालत में दाखिल कर दिया है। बता दें कि, चार्जशीट में ओरेवा ग्रुप के जयसुख पटेल को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
गुजरात में मोरबी हादसे में करीब 135 लोगो की मौत हो गयी थी। यह पुल मच्छू नदी पर बना हुआ था, जो टूट गया। इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। करीब-करीब 1300 पन्नों की इस चार्जशीट में पुल का कार्य करने वाली ओरेवा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जयसुख पटेल को आरोपी ठहराया है।
इसके बाद अब यह साफ़ है कि जयसुख पटेल पर भी एक्शन लिया जा सकता है और उनकी किसी भी वक़्त गिरफ्तारी हो सकती है। गौरतलब है कि आरोपी ने 20 जनवरी को मोरबी की सेशन कोर्ट में याचिका दर्ज़ कर अग्रिम जमानत की मांग की थीं, लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को ख़ारिज कर दिया था।
पिछले साल 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी के ऊपर बने पुल के टूट जाने से 300 से ज्यादा लोग डूब गए थे। जिसमें 135 लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे में कई परिवार पूरी तरह खत्म हो गए थे। हादसे के बाद तकरीबन 5 दिनों तक मच्छू नदीं में खोज और बचाव अभियान चलाया गया था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार