Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘मोदी कायर’ मामले में केजरीवाल पर राजद्रोह-मानहानि का केस दर्ज

‘मोदी कायर’ मामले में केजरीवाल पर राजद्रोह-मानहानि का केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर कहने वाले बयान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत दर्ज कराने वाले वकील ने शुक्रवार को अदालत में कहा कि आप प्रमुख के बयानों से सद्भाव बिगड़ सकता है.

Advertisement
  • January 17, 2016 6:33 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर कहने वाले बयान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत दर्ज कराने वाले वकील ने शुक्रवार को अदालत में कहा कि आप प्रमुख के बयानों से सद्भाव बिगड़ सकता है.

केजरीवाल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (विद्रोह) और 500 (मानहानि) के तहत मुकदमा चलाने की मांग करते हुए वकील ने आरोप लगाया कि इन बयानों में बगावत की मंशा है जो प्रधानमंत्री के प्रति घृणा और तिरस्कार फैलाते हैं.

26 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

शिकायतकर्ता प्रदीप द्विवेदी के वकील अनुपम द्विवेदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति के निजी हित राष्ट्रहित पर हावी हैं. केजरीवाल के बयान से देश में बैर और असंतोष फैल सकता है. केजरीवाल और मोदी के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी जो चुनावों के समय से ही है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट जगमिंदर सिंह ने दलीलें सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी तय की है.

वकील ने कहा कि भारत का नागरिक होने के नाते मैं केजरीवाल के बयानों से आहत हूं और उस मामले में शिकायत दर्ज करने के लिए सक्षम हूं, जहां देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान दिए गए हैं.

शिकायत में कहा गया है कि सीबीआइ की स्वायत्ता और स्वतंत्रता से पूरी तरह अवगत होने के बाद भी आरोपी ने अपने राजनीतिक हित और राजनीतिक बैर के चलते इस देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्विटर पर अपमानजनक टिप्पणी की और वह भी बस सीबीआइ छापे की वजह से.

क्या है मामला

बता दें कि पिछले साल सीबीआइ की तरफ से मुख्यमंत्री केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दिल्ली सचिवालय कार्यालय पर छापा मारे जाने के बाद केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ ट्विटर पर अपमानजनक टिप्पणियां की थी.

Tags

Advertisement