मुंबई. एशिया की सबसे बड़ी मैराथन में से एक मुंबई में आज करीब 40 हजार लोग शामिल हुए. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई नामचीन हस्तियां शामिल हुए. इसमें कई फिल्मी सितारों, बिजनेसमैन, खिलाड़ियों के अलावा हर वर्ग और हर तबके के लोगों ने हिस्सा लिया.
मुंबई मैराथन में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 104 साल के फौजा सिंह रहे. फौजा सिंह इससे पहले 2013 मैराथन के सीनियर सेकेंडरी कैटेगरी में भी हिस्सा ले चुके हैं, जो चार किलोमीटर 300 मीटर लंबी थी. आज सुबह करीब 5 बजकर 40 मिनट पर मुंबई मैराथन की शुरुआत हुई. मुंबई मैराथन का रास्ता करीब 21 किलोमीटर लंबा है जो सीएसटी से शुरू होकर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर खत्म होगा.
मैराथन में मेडीकल सुविधा का भी इंतजाम किया गया है. मुंबई मैराथन पर मंडराते आतंकी खतरे के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम भी किए गए है. 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी पूरे रास्ते में तैनात किए गए है. मुंबई मैराथन का ये 13वां साल है और इस मैराथन को एशिया के बड़े मैराथन में से एक माना जाता है. इस बीच हाफ मैराथन का नतीजा आ चुका है. दीपक बाबू कुमार हाफ मैराथन के विजेता घोषित किए गए.