अमेठी. मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने अमेठी दौरे पर है और उन्होंने इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा साथ ही उनका मजाक भी उड़ा डाला.
दरअसल स्मृति ने लोगों को संबोधित करते हुए एक नाम गलत ले लिया लेकिन पीछे से किसी ने सही नाम दौहराया. स्मृति ने सही नाम तो दौहराया लेकिन मजाक करते हुए कहा कि दादा मैेंं राहुल गांधी नहीं जो नाम भूल जाऊं. चुटकी को सुनते ही सभी मौजूद लोग ठहाके मार के हंसने लगे.
उन्होंने तिलाई की जनसभा में अमेठी के विकास पर कई सवाल उठाए और कहा “अमेठी में किसान परेशान है. मैं आप लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए यहां आई हूं.”