पाक ने कश्मीरी विधायकों को इस्लामाबाद सम्मेलन का न्योता दिया

नई दिल्ली. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होने वाले एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के दो विधायकों और अलगाववादी हुर्रियत नेताओं को न्योता मिला है. दो में से एक विधायक ने कहा कि वह सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति सरदार मुहम्मद याकूब खान ने 20-21 जनवरी को होने वाले गोलमेज सम्मेलन के लिए न्योता भेजा है.
हुर्रियत के सभी धड़ों को न्योता दिया गया है. मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मुहम्मद यूसुफ तारिगामी और निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को भी निमंत्रण दिया गया है. नागरिक समूहों को भी सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया गया है.
इंजीनियर राशिद ने सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि की है. अवामी इत्तेहाद पार्टी के मुखिया इंजीनियर राशिद के प्रवक्ता ने बताया कि वह (राशिद) शनिवार को पाकिस्तान रवाना होंगे. राशिद की पार्टी को चुनाव आयोग की मान्यता नहीं हासिल है.
प्रवक्ता ने कहा, “कश्मीरी लोग विवाद के मुख्य पक्ष और पीड़ित हैं. इन्हें भारत, पाकिस्तान या दुनिया के सामने अपना पक्ष रखने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहिए.”
प्रवक्ता ने कहा कि राशिद कश्मीर मसले पर इस्लामाबाद में कई राजनैतिक समूहों और समाज के अलग-अलग हिस्सों से बात करेंगे. तारिगामी ने फोन पर से कहा कि अभी उन्होंने सम्मेलन में शामिल होने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है.
जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के नेता मोहम्मद यासीन मलिक ने कहा कि उन्हें अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है. जिन अलगाववादी नेताओं को सम्मेलन का निमंत्रण मिला है, उनमें सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारूक, आसिया अंदराबी, शब्बीर शाह, आगा सैयद हसन और मुहम्मद यूसुफ नकाश शामिल हैं.
निमंत्रित लोगों से कहा गया है कि वे कश्मीर विवाद पर और इसके भारत-पाकिस्तान संबंधों पर पड़ने वाले असर पर अपनी बात रखें. साथ ही ‘भारत में हिंदू दक्षिणपंथियों के उभार’ पर भी उनसे अपनी बात रखने को कहा गया है.
ऐसा ही एक सम्मेलन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में 2008 में हुआ था. उसमें नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मौलवी इफ्तेखार अंसारी ने भी हिस्सा लिया था.
admin

Recent Posts

चीन की टेक्नोलॉजी का कोई जवाब नहीं, फिर कर दिया दुनिया को हैरान, 1.5 लाख किमी दूर से किया सफल ऑपरेशन

बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…

23 minutes ago

जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…

29 minutes ago

जियाउर्रहमान की ढ़ीली हुई पतलून, चोरी करने का लगा जुर्माना, सांसद की बढ़ी मुश्किलें

उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…

39 minutes ago

जसप्रीत बुमराह का क्या हुआ, दूसरी पारी में नजर आएंगे या नहीं, इस खिलाड़ी ने खोला राज

IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…

55 minutes ago

मॉडल बता कर मांगी प्राइवेट फोटो, ब्लैकमेल कर ऐंठे पैसे, लड़कियों ने दी अपनी …

आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…

1 hour ago