छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में DU का प्रोफेसर गिरफ्तार
दिल्ली विश्वविधालय के अदिति कॉलेज के एक शिक्षक को अपनी छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रोफेसर पर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने शारीरिक छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था.
January 14, 2016 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविधालय के अदिति कॉलेज के एक शिक्षक को अपनी छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रोफेसर पर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने शारीरिक छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था.
आरोपी प्रोफेसर का नाम प्रिंस है जो फरीदाबाद का रहने वाला है और उसकी आंखों की रोशनी में कुछ दिक्कत भी है. छात्रा का कहना है कि स्पेशल क्लास के बहाने बुलाकर प्रोफेसर उसका शारीरिक शोषण करता था और फिर व्हाट्सएप्प पर अश्लील संदेश और वीडियो भेजा करता था.
कॉलेज में हंगामा हुआ तो 7 और छात्राओं ने की छेड़छाड़ की शिकायत
छात्रा जवाब नहीं देती या बातें मानने से इंकार करती तो देर रात फोन कर उसे तंग भी करता था. छात्रा ने परेशान हो कर प्रिंसिपल को मामले की जानकारी दी लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई. इसके बाद छात्रों ने जुटकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
हालात बिगड़ता देख पुलिस बुलाई गई और फिर केस दर्ज हुआ. आरोपी के खिलाफ बवाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. ये मामला सामने आने के बाद इस टीचर के खिलाफ 7 और ऐसी ही शिकायत पुलिस को दूसरी पीड़ित छात्राओं ने दी है.