Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सारा पंजाब जानता है कि मंत्री मजीठिया ड्रग्स का धंधा करते हैं: AK

सारा पंजाब जानता है कि मंत्री मजीठिया ड्रग्स का धंधा करते हैं: AK

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर सीधा हमला करते हुए कहा कि सारा पंजाब जानता है कि प्रकाश सिंह बादल सरकार का ये मंत्री ड्रग्स का धंधा करता है लेकिन बादल कुछ नहीं कहते.

Advertisement
  • January 14, 2016 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुक्तसर. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर सीधा हमला करते हुए कहा कि सारा पंजाब जानता है कि प्रकाश सिंह बादल सरकार का ये मंत्री ड्रग्स का धंधा करता है लेकिन बादल कुछ नहीं कहते.
 
मुक्तसर में आम आदमी पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मजीठिया के साथ रिश्तों को लेकर कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा, “सारा पंजाब जानता है मजीठिया ड्रग्स का धंधा करता है. बादलों ने तो कुछ नहीं कहा पर कैप्टन साहब का मजीठिया से क्या रिश्ता है? 
 
 

“सारा पंजाब जानता है मजीठिया ड्रग्स का धंधा करता है। बादलों ने तो कुछ नहीं कहा, पर कैप्टेन साहब का मजीठिया से क्या रिश्त…

Posted by Aam Aadmi Party on Thursday, January 14, 2016

 
 
उन्होंने कहा, “अमरिंदर सिंह के ऊपर 10 साल से मुक़दमे चल रहे हैं. बादल सरकार उन्हें जेल क्यों नहीं भेजती ? कैप्टन अपनी दोहती की शादी में बादल और मजीठिया से गले मिल रहा था, क्या जनता बेवकूफ है जो ये सब नहीं जानती होगी? कैप्टन अमरिंदर भी मजीठिया के साथ मिलकर ड्रग्स का धंधा करेगा अगर आपने गलती से इनको वोट दिया”.

Tags

Advertisement