नई दिल्ली. पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से की गई कार्रावाई का भारत ने स्वागत किया है और इसे एक सकारात्मक कदम बताया है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि उम्मीद है अब हमले के दोषियों को जरूर सजा मिलेगी. अजहर की गिरफ्तारी से पाक का इनकार, विदेश सचिव […]
नई दिल्ली. पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से की गई कार्रावाई का भारत ने स्वागत किया है और इसे एक सकारात्मक कदम बताया है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि उम्मीद है अब हमले के दोषियों को जरूर सजा मिलेगी.
अजहर की गिरफ्तारी से पाक का इनकार, विदेश सचिव वार्ता टली
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि पठानकोट हमले की जांच रे लिए पाकिस्तानी जांच टीम का भारत में स्वागत है. बता दें कि पठानकोट हमलों की जांच के लिए जल्द ही पाकिस्चान की जांच टीम भारत आएगी.
वहीं विदेश मंत्रालय ने जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर की गिरफ्तारी पर कहा कि भारत को अभी उसकी गिरफ्तारी की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के विदेश सचिवों ने फोन पर बात की है और जल्द ही नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.