Advertisement

मिमिक्री मामला: कॉमेडियन कीकू शारदा को मिली जमानत

शोे 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के कॉमेडियन कीकू शारदा को जमानत मिल गई है. स्पेशल कोर्ट ने उन्हें बुलाकर 1 लाख रुपये के मुचकले पर जमानत दी है. बाबा राम रहीम का मजाक उड़ाने के मामले में कीकू शारदा को हरियाणा की कैथल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Advertisement
  • January 13, 2016 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

चंडीगढ़. शोे ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के कॉमेडियन कीकू शारदा को जमानत मिल गई है. स्पेशल कोर्ट ने उन्हें बुलाकर 1 लाख रुपये के मुचकले पर जमानत दी है. बाबा राम रहीम का मजाक उड़ाने के मामले में कीकू शारदा को हरियाणा की कैथल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

‘पलक’ का साथ देकर इंसानियत दिखाएं राम रहीम: कपिल शर्मा

मामले में कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा भी कीकू के लिए खुलकर सामने आ गए थे और उन्होंने बाबा रहीम से अपील की थी वे अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाली ‘पलक’ के हक में खड़े होकर इंसानियत की मिसाल पेश करें.

क्या है मामला
 
कॉमेडियन कीकू पर कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का मजाक उड़ाने का आरोप है. जिसके बाद उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज हुआ था.
 
हरियाणा में किकू शारदा से नाराज बाबा के भक्तों ने उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज कराया था. किकू शारदा को गिरफ्तार करने हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी 4 जवानों के साथ मुंबई गए थे. किकू को आज ही सुबह दिल्ली लाया गया था.

Tags

Advertisement