चेन्नई. तमिलनाडु में तूतीकोरिन के समुद्रतट पर बहकर आईं करीब 100 व्हेल मछलियों में से करीब 40 की मौत हो गई है जबकि कई मछलियों की जान बचाई गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक चेन्नई से करीब 600 किलोमीटर दूर मौजूद इस तट पर आईं इन मछलियों को मछुआरों और अधिकारियों ने वापस समुद्र में धकेला था लेकिन ये फिर समुद्रतट पर लौट आईं. ये मछलियां चट्टानों के टकराने से घायल हैं.
वरिष्ठ जिलाधिकारी रवि कुमार ने बताया, “ये छोटी-छोटी फिन व्हेल मछलियां हैं, जो होश में नहीं हैं़ यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी तादाद में व्हेल मछलियां समुद्रतट पर पहुंची हैं.”
अधिकारी ने बताया कि पिछले साल अगस्त में भी 33-फुट लंबी एक व्हेल मछली का शव राज्य के नागपट्टिनम जिले के एक गांव के निकट समुद्रतट पर आ पहुंचा था.