Advertisement

SP सलविंदर और कुक मदन को आमने-सामने ग्रिल करेगी NIA

नई दिल्ली. पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले में अपने अलग-अलग तरह के बयान की वजह से संदिग्ध बनते दिख रहे एसपी सलविंदर सिंह से नेशनल जांच एजेंसी NIA की पूछताछ खत्म होने के बाद सलविंदर के कुक मदन गोपाल को भी पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक सलविंदर सिंह से […]

Advertisement
  • January 12, 2016 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले में अपने अलग-अलग तरह के बयान की वजह से संदिग्ध बनते दिख रहे एसपी सलविंदर सिंह से नेशनल जांच एजेंसी NIA की पूछताछ खत्म होने के बाद सलविंदर के कुक मदन गोपाल को भी पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक सलविंदर सिंह से पूछताछ अभी जारी है और खबर ये है कि एनआईए के अधिकारी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं. एनआईए सूत्रों के मुताबिक सलविंदर से पहले दौर की पूछताछ खत्म होने के बाद उनके कुक मदन गोपाल को भी दिल्ली बुलाया जाएगा और संभव है कि दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाए.

पठानकोट में मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त के लिए इंटरपोल के जरिए ब्लैक कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी चल रही है. पठानकोट हमला को अंजाम देने वाले आतंकवादियों ने हमले से पहले एसपी सलविंदर सिंह को कुक मदन गोपाल समेत चार लोगों के साथ अगवा कर लिया था और बाद में उन्हें छोड़ दिया था. एसपी और उनकी गाड़ी में सवार रहे बाकी लोगों के बयान में अगवा होने और छूटने की कहानी में अंतर की वजह से ये लोग संदेह के घेरे में आ गए हैं.

 

Tags

Advertisement