Advertisement

गडकरी बोले- झूठे हैं दिग्गी राजा, मिल चुकी है क्लीन चिट

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आरोपों पर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. नितिन गडकरी ने आईआरबी कंपनी से किसी भी तरह के संबंधों से इनकार करते हुए कहा कि न तो उस कंपनी में उनका बेटा डाइरेक्टर है और ना ही उनका पैसा उस कंपनी में लगा है.

Advertisement
  • January 12, 2016 7:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आरोपों पर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

नितिन गडकरी ने आईआरबी कंपनी से किसी भी तरह के संबंधों से इनकार करते हुए कहा कि न तो उस कंपनी में उनका बेटा डाइरेक्टर है और ना ही उनका पैसा उस कंपनी में लगा है.

यूपीए सरकार के दौरान ही मिल गई क्लीन चिट-गडकरी

गडकरी ने दावा किया कि यूपीए सरकार के दौरान ही इस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है. गडकरी ने कहा कि इस मामले से मेरा कोई संबंध नहीं है. ये झूठे आरोप पहले भी लगे और पहले भी बहुत कुछ लिखा गया, लेकिन क्लीन चिट मिल गई.

क्या है मामला

दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि नितिन गडकरी ने जोजिला पास में एक सुरंग का ठेका IRB नाम की कंपनी को दिया है।. इस कंपनी ने नितिन गडकरी की पूर्ति लिमिटेड में निवेश किया है और इसकी एक सब्सिडियरी कंपनी में नितिन गडकरी के बेटे निखिल डायरेक्टर रहे हैं. हालांकि 2011 में निखिल उस कंपनी से अलग हो गए थे।

दिग्गी ने की गडकरी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग

दिग्विजय ने गडकरी पर करप्शन का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्य सतर्कता आयुक्त से करते हुए उन्हें संबंधित कागजात सौंपे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नितिन गडकरी को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग भी की थी.

करीबियों को दिया 10 हजार करोड़ का टेंडर

दिग्विजय ने कहा कि सीवीसी की गाइडलाइंस का टेंडर प्रक्रिया में उल्लंघन हुआ है. इस कंपनी के पास ऊंचाई वाले इलाकों में सुरंग बनाने का अनुभव नहीं है, लेकिन सिंगल बिडर को उसमें 10 हजार करोड़ का टेंडर दे दिया गया. सिंह ने आरोप लगाया कि ये टेंडर गडकरी ने अपने करीबियों को दिलाए हैं.

 

Tags

Advertisement