मुंबई. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर महाराष्ट्र पुलिस के सब इंस्पेक्टर दया नायक को फिर से बहाल कर दिया गया है. पिछले साल जुलाई में दया नायक को ट्रांसफर ऑर्डर का पालन नहीं करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था.
नायक को 2006 में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पत्रकार केतन तिरोडकर की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार भी किया था और वह तब भी सस्पेंड हुए थे.
दया नायक अब तक 80 गैंगस्टर्स का एनकाउंटर कर चुके हैं जिनमें खूंखार गैंगस्टर विनोद मातकर, रफीक दब्बा, सादिक कालिया और लश्कर-ए-तय्यबा के तीन आतंकी भी शामिल हैं.