Advertisement

25 फरवरी को जेल से बाहर आ जाएंगे संजय दत्त

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त 25 फरवरी को रिहा हो जाएंगे. इससे पहले उनकी रिहाई की तारीख 27 फरवरी रखी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताहिक अब यह तय है कि संजय दत्त 25 फरवरी 2016 को जेल से बाहर आ जाएंगे.

Advertisement
  • January 11, 2016 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त 25 फरवरी को रिहा हो जाएंगे. इससे पहले उनकी रिहाई की तारीख 27 फरवरी रखी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह तय है कि संजय दत्त 25 फरवरी 2016 को जेल से बाहर आ जाएंगे. 
 
बता दें कि संजय दत्त को पैरोल उल्लंघन मामले में महाराष्ट्र सरकार ने क्लीन चिट दे दी है. संजय दत्त को पांच साल के सज़ा हुई है जिसकी सज़ा वह पुणे के यरवदा जेल में रहकर काट रहे हैं. वह यरवदा जेल में जाने के पहले 18 महीने आर्थर रोड जेल में गुज़ार चुके हैं .
 
क्या है मामला
 
आर्म्स एक्ट के तहत मिली सजा काटने के लिए संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल में हैं. लेकिन बीते साल वह पैरोल पर जेल से बाहर आए थे और अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताई थी. दोबारा छुट्टी से संबंधित उनकी अर्जी मुंबई पुलिस और जेल प्रशासन के बीच अटक गई थी. अर्जी मंजूर नहीं होने के बाद वह फिर से जेल चले गए थे.
 
संजय दत्त को मिली थी पांच साल की सज़ा
 
मुंबई बम विस्फोट में शामिल होने के कारण मार्च 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई थी. अभिनेता को टाडा के तहत आतंकवाद के आरोपों से बरी कर दिया गया था, लेकिन 1992 में संजय दत्त को बाबरी विध्वंस के बाद मुंबई में फैली सांप्रदायिकता के दौरान अवैध रूप से हथियार रखने का दोषी पाया था.

Tags

Advertisement