पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि जिन्होंने हमें नुकसान पहुंचाया है, उन्हें भी दर्द महसूस करना होगा, और उसके लिए वक्त और जगह भी हम तय करेंगे.
नई दिल्ली. पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि जिन्होंने हमें नुकसान पहुंचाया है, उन्हें भी दर्द महसूस करना होगा, और उसके लिए वक्त और जगह भी हम तय करेंगे.
एक सेमिनार के दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि जब तक बराबर का दर्द दुश्मन को नहीं दिया जाएगा, वह हमें और हमारे देश को इसी तरह दर्द देता रहेगा.
बता दें एक जनवरी को पंजाब के पठानकोट में एयरबेस पर आतंकी हमले में सात जवान शहीद दो गए थे. इस हमले में आतंकियों से मुठभेड़ में जवानों ने 6 आतंकियों को मार गिराया था. भारत का दावा है कि इस हमले को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया है.
भारत के पास सबूत
भारत की तरफ से पाकिस्तान को सौंपे गए सबूतों में उन फोन कॉलों की रिकॉर्डिंग शामिल है, जो आतंकवादियों ने पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों को की थीं. इसके अलावा आतंकवादियों के कब्जे से बरामद हथियार और गोला-बारूद भी पाकिस्तान में बना हुआ पाया गया है.