नई दिल्ली. इंडियन रेगूलेटर ट्राई की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर ली गई है, नेट न्यूट्रैलिटी पर ई-मेल के जरिए राय देने वाले 10 लाख लोगों के आईडी को साझा करने के एक घंटे बाद ट्राई की वेबसाइट को हैक किया गया है. इस हैकिंग की जिम्मेदारी हैकिंग ग्रुप Anonymous ने ली है. उसने दावा किया कि उसने ट्राई की साइट पर डिस्टर्ब्ड डिनायल ऑफ सर्विसेज (DDoS) अटैक के जरिए उसे डाउन किया है.
ट्राई की ऑफिशियल वेबसाइट को एक्सेस नहीं किया जा पा रहा है ना ही अभी तक ट्राई की ओर से इस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया आई है, लेकिन हैकिंग ग्रुप Anonymous ने लगातार ट्विट करके ये बताने की कोशिश की है कि आखिर ये हैकिंग किस तरह इंटरनेट की स्वतंत्रता को बचाने के लिए की गई है.
आज ही ट्राई ने नेट न्यूट्रैलिटी के पक्ष में मेल करने वालों के ईमेल की पहली लिस्ट जारी की थी. इसके बाद से ही ट्राई की वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी बढ़ गया था. इसके साथ उन लाखों लोगों की भी प्राइवेसी पर बड़ा खतरा मंडराने लगा जो इंटरनेट यूजर हैं.
IANS
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…