Advertisement

देश में इंटरनेट से 50 करोड़ लोग जुड़ जाएंगे : प्रसाद

संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि सरकार का टारगेट अगले 6 से 7 महीने में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ाकर 50 करोड़ करना है. उन्होंने कहा कि साथ ही अगले वित्तीय वर्ष में 256 जगहों पर 2,500 वाई-फाई हाटस्पाट लगाने का भी प्लान है.

Advertisement
  • January 10, 2016 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि सरकार का टारगेट अगले 6 से 7 महीने में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ाकर 50 करोड़ करना है. उन्होंने कहा कि साथ ही अगले वित्तीय वर्ष में 256 जगहों पर 2,500 वाई-फाई हाटस्पाट लगाने का भी प्लान है.
 
टाटा डोकोमो की साझेदारी में बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) की नि:शुल्क वाई-फाई सेवा की शुरुआत करते हुए प्रसाद ने कहा, “आज 100 करोड़ लोग मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं. इंटरनेट का इस्तेमाल 40 करोड़ लोग कर रहे हैं. इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों को 20 से 30 करोड़ होने में 3-4 साल लग गए लेकिन, 30 से 40 करोड़ होने में एक साल भी नहीं लगा.”
 
उन्होंने कहा कि सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की योजना अगले वित्तीय वर्ष में 256 जगहों पर 2500 वाई-फाई हाटस्पाट लगाने की है.
 
प्रसाद ने कहा, “डिजिटल इंडिया देश की तस्वीर बदल देगा. यह चायवालों, पानवालों जैसों के लिए अधिक है, ताकि वे अपने कौशल को बढ़ा सकें.”
प्रसाद ने बाद में ट्वीट के जरिए भी कहा, “बीएसईइंडिया मुंबई में फ्री पब्लिक वाई-फाई की शुरूआत की है.”
 
 
 
IANS

Tags

Advertisement