अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर लगातार बयानबाजी कर रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इस मुद्दे को लेकर एक ट्वीट किया है. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि मुसलमानों को हम हिंदू कृष्ण पैकेज देंगे. आप हमें बस तीन मंदिर दे दीजिए.
नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर लगातार बयानबाजी कर रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इस मुद्दे को लेकर एक ट्वीट किया है.
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि मुसलमानों को हम हिंदू कृष्ण पैकेज देंगे. आप हमें बस तीन मंदिर दे दीजिए और 39997 मस्जिद आपके. उन्होंने लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम नेता दुर्योधन नहीं बनेंगे.
We Hindus offer Lord Krishna’s package to Muslims–give us 3 temples and keep 39,997 masjids. I hope Muslim leaders don’t become Duryodhans
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 10, 2016
कल एक अन्य ट्वीट में स्वामी ने दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को समर्थन देने का वादा किया था. स्वामी ने कांग्रेस से अपील की कि वे इसके समर्थन में आगे आएं.
Rajiv Gandhi had promised support for Ram Mandir in Ayodhya: Subramanian Swamy @swamy39 https://t.co/MTOq6tYu4x
— Sridhar Manohar (@sridharmtweets) January 9, 2016
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर सेमिनार शुरू किया है. हालांकि यहां कल बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य बलपूर्वक या कानून के खिलाफ नहीं किया जायेगा. बता दें कि राम मंदिर पर आयोजित इस सेमिनार का डीयू में एनएसयूआई छात्र संघ विरोध कर रहा है.