नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘अच्छी पत्नी’ बताते हुए उनसे आग्रह किया कि वह राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आएं. विहिप ने कहा कि उनके पति स्वर्गीय राजीव गांधी ने राम मंदिर निर्माण की इच्छा जताई थी.
विहिप के प्रवक्ता सुरेंद्र जैन ने कहा, “राजीव गांधी राम मंदिर का निर्माण चाहते थे. उन्होंने एक बार अपने चुनाव अभियान की शुरुआत अयोध्या से की थी और देश में रामराज्य लाने का वादा किया था. सोनियाजी को उनकी इच्छा समझनी चाहिए.”
उन्होंने कहा, “सोनियाजी अच्छी पत्नी हैं और एक अच्छी पत्नी को अपने दिवंगत पति की इच्छाएं पूरी करनी चाहिए.” विहिप नेता ने साथ ही यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण केवल संसद द्वारा कानून बनाने से ही हो सकेगा.
उन्होंने कहा, “विहिप का मानना है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण केवल संसद द्वारा कानून बनाने से ही हो सकेगा. सभी राजनैतिक दलों को इस मुद्दे पर अपने रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए. सरकार को इस बारे में कानून लाना चाहिए और सभी दलों को इसे सर्वसम्मति से पारित करना चाहिए.”