Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बॉलीवुड स्टार्स की सुरक्षा में कटौती नहीं करेगी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड स्टार्स की सुरक्षा में कटौती नहीं करेगी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड हस्तियों की सुरक्षा कटौती करने की खबरों को खारिज करते हुए मुंबई पुलिस ने कहा है कि पुलिस ऐसा कोई कदम नहीं उठाने जा रही है. मुंबई पुलिस से ट्वीट कर कहा, ''किसी भी फिल्मी हस्ती की सुरक्षा में कटौती नहीं करने जा रही है.''

Advertisement
  • January 8, 2016 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड हस्तियों की सुरक्षा कटौती की खबरों को खारिज करते हुए मुंबई पुलिस ने कहा है कि पुलिस ऐसा कोई कदम नहीं उठाने जा रही है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ”पुलिस किसी भी फिल्मी हस्ती की सुरक्षा में कटौती नहीं करने जा रही है.”
 
वहीं आमिर खान ने अपनी सुरक्षा में कटौती को लेकर ट्वीट किया कि वह मुंबई पुलिस के इस कदम का समर्थन करते हैं. अगर इसी सिक्योरिटी को सिटी की सुरक्षा में लगाया जाएगा तो बेहतर होगा. जब भी पुलिस को लगें कि उन्हें मेरी सिक्योरिटी बढ़ानी है तो वह कर सकती है.
 
इससे पहले खबर थी कि मुंबई पुलिस ने 40 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की सुरक्षा घटाएगी. इसमें शाहरुख खान और आमिर खान के नाम शामिल हैं. इसके अलावा विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी की सुरक्षा भी घटाई गई है. सूत्रों की माने तो शाहरुख खान ने खुद ही सुरक्षा कम करने का प्रस्ताव रखा था. 
 

Tags

Advertisement