Advertisement

भूकंप: वायुसेना ने अभी तक 2 हज़ार भारतीयों को निकाला

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विमान से शनिवार रात से अब तक काठमांडू से करीब दो हज़ार भारतीय नई दिल्ली पहुंचे हैं. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सोमवार शाम तक और लोगों के स्वदेश आने की संभावना है. 'ऑपरेशन मैत्री' के अंतर्गत चल रहा राहत एवं बचाव कार्य खराब मौसम के बावजूद जारी रहा. 

Advertisement
  • April 27, 2015 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विमान से शनिवार रात से अब तक काठमांडू से करीब दो हज़ार भारतीय नई दिल्ली पहुंचे हैं. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सोमवार शाम तक और लोगों के स्वदेश आने की संभावना है. ‘ऑपरेशन मैत्री’ के अंतर्गत चल रहा राहत एवं बचाव कार्य खराब मौसम के बावजूद जारी रहा. 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कार ने मीडिया को बताया कि आईएएफ का विमान और भारतीयों को लेकर नई दिल्ली आया तथा राहत सामग्रियों के साथ यह नेपाल लौटेगा. उन्होंने कहा, “अबतक आईएएफ अपने 12 विमानों से 1,935 भारतीयों को काठमांडू से स्वदेश ला चुका है.” प्रवक्ता ने कहा कि रविवार रात खराब मौसम के बावजूद आईएएफ ने अभियान जारी रखा. काठमांडू से 291 यात्रियों को लेकर सी-17 विमान दिल्ली पहुंचने वाला है.

आईएएफ की रैपिड एक्शन मेडिकल टीम दवाइयों और अन्य उपकरणों के साथ काठमांडू हवाईअड्डे से दूर लागनखेल में अपनी एक सहायता इकाई को तैनात करने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया, “तीन चिकित्सक और 25 नर्स केंद्र में मौजूद रहेंगे.” छह चिकित्सा दल और एक इंजीनियर कार्य बल भी सोमवार को नेपाल के लिए रवाना हो रहा है. एक सी-17 विमान 58 टन पानी लेकर सोमवार को काठमांडू के लिए रवाना हुआ है. 

नेपाल भेजे जा रहे सामानों में चिकित्सा दल, इंजीनियर, पानी साफ करने के लिए रिवर्स ऑसमोसिस प्लांट, ऑक्सीजन रिजनरेटर, दवाइयां, कंबल और शामियानें शामिल हैं. राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल की तीन टीमें नेपाल के लिए रवाना हुई हैं, जहां शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप में 3,200 लोगों की मौत हो चुकी है, हजारों घायल हुए हैं और व्यापक स्तर पर क्षति हुई है.

IANS

Tags

Advertisement