नई दिल्ली. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने एक आरटीआई के जवाब में कहा है कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान ‘अतुल्य भारत’ अभियान के ब्रांड एम्बेसडर नहीं हैं बल्कि उनका चयन उस एड एजेंसी ने बतौर कलाकार किया जिसे मंत्रालय ने एड बनाने का काम दिया था.
आरटीआई के तहत पूछे गए थे दो सवाल
आरटीआई एक्टीविस्ट उल्हास पीआर ने पर्यटन मंत्रालय से पहला सवाल यह किया था कि क्या आमिर खान ‘अतुल्य भारत’ अभियान के ब्रांड एम्बेसडर हैं? दूसरा यदि हैं तो क्या उनके असहिष्णुता संबंधी बयान के बाद मंत्रालय ने कोई कदम उठाया है?
मंत्रालय ने पहले सवाल का जबाव देते हुए कहा कि आमिर मंत्रालय की तरफ से ‘अतुल्य भारत’ अभियान के ब्रांड एम्बेसडर नहीं है. वहीं मंत्रालय ने दूसरे सवाल का जवाब नहीं दिया है. देश में असहिष्णुता को लेकर बहस पर आमिर ने एक समारोह ने विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद देश भर में उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया था.