गुजरात के कच्छ में अज्ञात बुखार से 12 लोगों की मौत, पहाड़ों पर भूस्खलन का खतरा, यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली: गुजरात के कच्छ जिले के लखपत तालुका में 12 साल से कम उम्र के चार बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने रविवार को कहा कि मौत का कारण प्राथमिक तौर पर न्यूमोनाइटिस प्रतीत होता है.

1. गुजरात में बुखार से 12 लोगों की मौत

कच्छ कलेक्टर अमित अरोड़ा ने कहा कि पाकिस्तान सीमा के पास स्थित इस तालुका में चिकित्सा सेवाएं बढ़ा दी गई हैं. कई डॉक्टर H1N1, स्वाइन फ्लू, मलेरिया, क्रीमियन-कांगो बुखार और डेंगू की संभावना की जांच के लिए रेसिडेंट्स से सैम्पल्स लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि “शुरुआत से ही मौतें pneumonitis की वजह से प्रतीत हो रही हैं. यह संक्रमण से नहीं लग रहा है और न ही यह कोई संक्रामक बीमारी लग रही है.

2. पहाड़ों पर भूस्खलन का खतरा

देश में मॉनसून अभी भी मेहरबान है. दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक से लेकर आंध्र प्रदेश तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आज भारी बारिश की संभावना है. आज एक बार फिर इन दोनों पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. इसमें खासकर यूपी, बिहार और राजस्थान में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं, महाराष्ट्र में मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है.

3. दिल्लीवालों को उमस से कब मिलेगी राहत?

दिल्लीवासियों को सोमवार को भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. IMD के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश की उम्मीद है. IMD के अनुसार सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश भी हो सकती है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में 14 सितंबर तक लगातार बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले अपने बैग में छाते, रेनकोट और अन्य बारिश से बचाव के सामान रखें.

4. पैरालंपिक्स में भारत का सफर रिकॉर्ड 29 मैडल…

पेरिस पैरालंपिक गेम्स के आखिरी दिन भारत की सिर्फ एक स्पर्धा में दावेदारी थी लेकिन वह इसमें पदक हासिल नहीं कर सका। इसके बावजूद ये खेल भारत के लिए अब तक के सबसे सफल खेल साबित हुए और उसने टोक्यो ओलंपिक के 19 पदकों को पीछे छोड़ते हुए कुल 29 पदकों के साथ शीर्ष-20 में जगह बनाई.

5. एयर टैक्सी से उड़ने का समय आ गया

दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में जल्द ही एयर टैक्सी की सुविधा मिलने वाली है.विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने वर्टिपोर्ट्स नियमों को हरी झंडी दे दी है. इसके बाद अनुमान है कि साल 2026 से देश में एयर टैक्सियों का परिचालन शुरू हो जाएगा.

Also read…

कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी, सिंगापुर में कर रहे हैं राम कथा

 

Tags

air-taxiarcher aviationDelhi Weather Updatedgcadue to death of 12 people in 4 daysIndiGoinkhabarinkhabar today top newsPanic in Gujarat KutchParalympics 2024
विज्ञापन