• होम
  • देश-प्रदेश
  • Mansoon Session: मानसून सत्र में भारी हंगामें के बीच सरकार ने पास कराए 12 बिल, डेरेक ओ ब्रायन बोले- बिल बना रहे या पापड़ी चाट?

Mansoon Session: मानसून सत्र में भारी हंगामें के बीच सरकार ने पास कराए 12 बिल, डेरेक ओ ब्रायन बोले- बिल बना रहे या पापड़ी चाट?

Mansoon Session: तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने संसद में केंद्र सरकार द्वारा तेजी से बिल पास कराए जाने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि क्या ‘सरकार पापड़ी चाट’ बना रही है?

Mansoon Session,
  • August 2, 2021 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने संसद में केंद्र सरकार द्वारा तेजी से बिल पास कराए जाने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि क्या ‘सरकार पापड़ी चाट’ बना रही है?

सोमवार की सुबह ट्वीटर पर डेरेक ने ट्वीट पोस्ट कर लिखा, “पहले 10 दिनों में मोदी और शाह की जोड़ी ने तेजी दिखाते हुए 12 बिल पास कराए हैं, जिसका औसत 7 मिनट प्रति बिल बैठता है।” उन्होंने लिखा, “विधेयक पास करा रहे हैं या पापड़ी चाट बना रहे हैं।”

डेरेक ओ’ब्रायन ने अपने ट्वीट के साथ संसद के दोनों सदनों में पास हुए बिल की एक सूची भी संलग्न की थी। इस डाटा के मुताबिक संसद के दोनों सदनों में बिल को पेश किए जाने के लिए कुछ ही मिनटों के भीतर पास करा लिया गया। डाटा के मुताबिक सबसे तेजी से कोकोनेट डेवलपमेंट बोर्ड बिल को एक मिनट के भीतर पास कराया गया है, जबकि सबसे देरी से लगभग 14 मिनट में एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया बिल को पास कराया गया है।

Tokyo Olympic 2020: भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

Karnataka Marrige: अनाथ हिन्दू बच्ची को महबूब मसली ने पाला, अब हिन्दू रीति-रिवाज से की शादी, कहा- ये मेरा फर्ज था उसके धर्म के लड़के से शादी कराऊं

Tags