नई दिल्ली | पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।पीएम मोदी ने आज 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी की है। इसके तहत करीब 10 करोड़ किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।
दरअसल, केंद्र सरकार ने अपने 8 साल पूरे होने के मौके पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राष्ट्रीय स्तर पर ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ का आयोजन किया है। इस मौके पर पीएम मोदी भी शिमला पहुंच चुके हैं। इस दौरान केंद्र के आठ मंत्रालयों की 16 योजनाओं के तहत पीएम मोदी देश के हर जिले से चयनित लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी कर रहे हैं।
आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। आप घर बैठे भी चेक कर सकते हैं कि किस्त आ गई है या नहीं। आपके खाते में पैसे आते ही आपको एक मैसेज मिलेगा। आप मैसेज के जरिए भी जान सकते हैं कि आपको पैसे मिले हैं या नहीं।
1. इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. अब इसके होमपेज पर आपको फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा।
3. किसान कॉर्नर सेक्शन में लाभार्थियों की सूची के विकल्प पर क्लिक करें।
4. अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
5. इसके बाद आप ‘गेट रिपोर्ट’ पर क्लिक करें।
6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी सूची दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा देश में विभिन्न लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का मकसद जरूरतमंद लोगों की मदद करना है। ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार चला रही है, जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इसका लाभ देश के जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाया जा रहा है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, जिन्हें 2-2 हजार रुपये की किश्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है। अब तक किसानों के बैंक खातों में 10 किस्त पहुंच चुकी है और सभी 11वीं किस्त आज जारी कर दी गई है.
मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…