नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के ऑड-ईवन स्टिंग के खुलासे के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटिड (आईजीएल) के अफसरों को तलब किया है. साथ ही सीएनजी स्टिकरों की चल रही कालाबाजारी के खिलाफ जांच के लिए एक कमेटी बनाई है.
जानकारी के अनुसार गोपाल राय आईजीएल के अफसरों से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात करेंगे. इस स्टिंग के बाद सीएनजी स्टेशन पर पैसे लेकर स्टिकर लगाने वाले दीपक को निलंबित किया गया.
कल से दिल्ली में केवल एक सीएनजी स्टेशन ( CGO काम्प्लेक्स ) पर ही स्टिकर मिलेंगे. यहीं 24 घंटे स्टिकर लगेंगे. अभी तक कुल तीन लाख नब्बे हज़ार स्टिकर दिए जा चुके है जिसमे दिल्ली की गाडियों का रजिस्ट्रेशन करीब साढ़े तीन लाख है बाकि एनसीआर की गाडियों में लगाए गए हैं.