#Pathankot: ऑपरेशन जारी, एयरबेस का जायजा लेंगे रक्षा मंत्री

पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर हालात का जायजा लेने आज पठानकोट एयरबेस जाएंगे. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर दोपहर एक बजे पठानकोट के लिए रवाना होंगे. उनके साथ IAF चीफ अरुप राहा और आर्मी चीफ दलबीर सिंह से भी जाएंगे.

Advertisement
#Pathankot: ऑपरेशन जारी, एयरबेस का जायजा लेंगे रक्षा मंत्री

Admin

  • January 5, 2016 6:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर हालात का जायजा लेने आज पठानकोट एयरबेस जाएंगे.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर दोपहर एक बजे पठानकोट के लिए रवाना होंगे. उनके साथ IAF चीफ अरुप राहा और आर्मी चीफ दलबीर सिंह से भी जाएंगे. 62 घंटे से भी ज्यादा समय से चल रहे इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने अब तक पांच आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं छठे आतंकी का शव अभी बरामद नहीं किया गया है.

बता दें कि इस ऑपरेशन के तहत आकतंकियों से मुठभेड़ करते हुए सेना के सात जवान शहीद हो गए हैं. एनएसजी के इंस्पेक्टर जनरल मेजर दुष्यंत सिंह ने बताया है कि ऑपरेशन अभी जारी है.

गृह मंत्री से मिले डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर पठानकोट हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर शाम तक पठानकोट जाकर हालात का जायजा लेंगे.

 

 

Tags

Advertisement