#OddEven: आज चलेंगी ‘ऑड’ नंबर की गाड़ियां, कल कटे 1040 चालान

दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूले का आज पांचवां दिन है और आज सड़कों पर सिर्फ़ ऑड नंबर की कारें ही चलेंगी. इस फॉर्मूले के अन्तर्गत सोमवार को 1040 चालान काटे गए थे. इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऑड-ईवन ट्रायल के दूसरे दिन 276 चालान काटे थे.

Advertisement
#OddEven: आज चलेंगी ‘ऑड’ नंबर की गाड़ियां, कल कटे 1040 चालान

Admin

  • January 5, 2016 4:45 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूले का आज पांचवां दिन है और आज सड़कों पर सिर्फ़ ऑड नंबर की कारें ही चलेंगी. इस फॉर्मूले के अन्तर्गत सोमवार को 1040 चालान काटे गए थे.

इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऑड-ईवन ट्रायल के दूसरे दिन 276 चालान काटे. ऑड-ईवन अभियान के तहत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ऑड तारीख पर ऑड और ईवन तारीख पर ईवन नंबर से खत्म होने वाली चार पहिया गाड़ियों को चलने की इजाजत दी गई है. 

अभियान के दौरान ऑड-ईवन नियम का उल्लंघन करने पर 2000 रुपए के जुर्माना का प्रावधान है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऑड-ईवन अभियान के पहले दिन रात 8 बजे तक स्कीम का उल्लंघन करने वाले कुल 138 वाहनों के चालान काटे थे. पहले दिन ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने भी 36 चालान काटे थे.

Tags

Advertisement